WhatsApp Logo Join Group

लाडली बहना के खाते में ₹1250 आयेंगे या ₹1500? जानिए किस दिन आयेंगे पैसे Ladli Bahana Yojana 26th Kist

लाडली बहना योजना को लेकर जुलाई महीने में जो सबसे बड़ा सवाल हर घर में घूम रहा है, वो ये है – “इस बार ₹1250 आयेंगे या ₹1500?” महिलाओं के व्हाट्सएप ग्रुप, आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायत ऑफिस तक यही चर्चा थी कि रक्षाबंधन से पहले इस बार सरकार कुछ ज़्यादा दे सकती है। लेकिन हकीकत क्या है? चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला, बेहद आसान भाषा में और पूरी सच्चाई के साथ।

जारी हो गयी Ladli Bahana Yojana 26th Kist

आपको बता दें कि लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त 12 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद उज्जैन से इस किस्त का ऑनलाइन ट्रांसफर किया, जिसमें कुल 1.27 करोड़ बहनों के खाते में ₹1250 भेजे गए। यानी अगर आप सोच रहे थे कि इस बार ₹1500 मिलेगा, तो थोड़ी रुकिए… क्योंकि वो रकम अभी आई नहीं है।

लाडली बहना के खाते में ₹1250 आयेंगे या ₹1500

दरअसल जुलाई के शुरुआत में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रक्षाबंधन के मौके पर इस बार सरकार ₹250 का बोनस भी साथ में दे सकती है। इसलिए बहुत सी महिलाओं को उम्मीद थी कि इस बार खाते में ₹1500 आयेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि ₹1250 की ही नियमित किस्त आई है। और जो ₹250 रक्षाबंधन शगुन के तौर पर देने की बात थी, वह अगस्त महीने में अलग से ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंच से ये बात स्पष्ट कही कि बहनों को त्योहार पर अलग से तोहफा मिलेगा, लेकिन फिलहाल जो ट्रांसफर हुआ है वह योजना की नियमित राशि है।

इसे पढ़े: कम पढ़ी लिखीं महिलाएं इन काम को करके कमा सकती हैं 20 से 25 हजार महीने आसानी से

धीरे – धीरे बढ़ेगी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशी

अब यहां एक और बात जान लेना जरूरी है – लाडली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹1500 और फिर आगे चलकर ₹3000 तक ले जाने की बात सरकार पहले ही कर चुकी है। लेकिन अभी जो सिस्टम में चल रहा है, वो ₹1250 का ही है। हालांकि दीपावली के आसपास तक ₹1500 की नियमित किस्त शुरू होने की पूरी संभावना है। यानी अगर आप सोच रही थीं कि जुलाई में ही ₹1500 आएंगे, तो फिलहाल वो स्थिति नहीं है। लेकिन आगे चलकर ये रकम हर महीने बढ़ सकती है, ये सरकार की योजना में शामिल है।

गलत जानकारी से बचें

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि “आपके खाते में ₹1500 पहुंच गए” – तो ऐसे दावों से सतर्क रहना जरूरी है। अगर आपके खाते में ₹1500 आए हैं, तो उसमें से ₹1250 योजना के होंगे और बाकी की रकम किसी दूसरी योजना या पुराने बकाया का हिस्सा हो सकती है। इसलिए हमेशा सरकारी पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर ही लाड़ली बहना योजना की क़िस्त भुगतान की स्थिति चेक करें।

Ladli Bahana Yojana 26th Kist

आपको पता चलने पर खुशी होगी कि इस योजना को अब पूरे प्रदेश की बहनों ने अपनाया है और इसका बजट अब हर महीने 1600 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। सरकार ने इसका नाम केवल एक योजना के तौर पर नहीं, बल्कि महिलाओं की आर्थिक आज़ादी की पहचान बना दिया है। अब हर गांव, हर मोहल्ले में महिलाएं इस राशि का सही उपयोग कर रही हैं – कहीं वो राशन का खर्च चला रही हैं, कहीं बच्चों की फीस भर रही हैं, तो कहीं छोटे मोटे घरेलू काम के लिए ये पैसा बड़ी राहत बन चुका है।

इसे पढ़े: बेटी के नाम जमा करें ₹33,000, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹15.24 लाख, समझिए पूरा गणित

रक्षाबंधन पर गिफ्ट राशि (Ladli Behna Raksha Bandhan Bonus)

अंत में एक बात और रक्षाबंधन पर जो ₹250 की ‘गिफ्ट’ राशि देने की बात हुई थी, वो अगस्त के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। इसका मतलब ये है कि इस बार जुलाई में ₹1500 नहीं आएंगे, लेकिन अगर आपने स्टेटस चेक किया है और ₹1250 दिख रहा है, तो समझिए आपकी 26वीं किस्त आ चुकी है।

जुलाई 2025 की 26वीं किस्त के रूप में ₹1250 की राशि ही ट्रांसफर हुई है। ₹1500 की उम्मीद करने वालों के लिए जानकारी ये है कि अतिरिक्त ₹250 रक्षाबंधन बोनस अगस्त में मिलेगा। और दिवाली के बाद ₹1500 की नियमित किस्त शुरू हो सकती है। इसलिए अभी घबराने की कोई बात नहीं है – बस समय का इंतजार कीजिए।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment